बुरी कुछ बात थी अच्छा बहुत कुछ था, अगर तुम सुन सको कहना बहुत कुछ था। करें हम दिल-लगी किससे ज़माने में, हँसी में अब उन्हें चुभता बहुत कुछ था। यक़ीनन क़ाबिल-ए-तहरीर हम ना थें, लिखी हर बात को समझा बहुत कुछ था। मिलाते अब नहीं वो भी नज़र हमसे, निगाहों को गिला-शिकवा बहुत कुछ था। लगे अनजान आईना में यह सूरत, वहाँ मुझमें कभी मुझ-सा बहुत कुछ था। तड़पता है दरख़्त-ए-दिल ख़िज़ाँ में यूँ, गँवाया बेवजह अपना बहुत कुछ था। मिलाओ हाँ में हाँ तो नेक मानेंगे, ख़िलाफ़-ए-राय में चुभता बहुत कुछ था।
Dear Diary, Black and white are two extremes. You are neither of them, it seems. Nonetheless, I like the colour grey. For black and white – they never stay. You're lucky to have a magnetic flip. Lest, like memories, your pages slip. And a ribbon to mark the last place, Unlike promises lost, leaving no trace! You must cherish your patient pages. –they weigh truth with even gauges. The ink might have stained your skin, But it helps serve the role you are in. Oh! I forgot to inf