बुरी कुछ बात थी अच्छा बहुत कुछ था, अगर तुम सुन सको कहना बहुत कुछ था। करें हम दिल-लगी किससे ज़माने में, हँसी में अब उन्हें चुभता बहुत कुछ था। यक़ीनन क़ाबिल-ए-तहरीर हम ना थें, लिखी हर बात को समझा बहुत कुछ था। मिलाते अब नहीं वो भी नज़र हमसे, निगाहों को गिला-शिकवा बहुत कुछ था। लगे अनजान आईने में यह सूरत, वहाँ मुझमें कभी मुझ-सा बहुत कुछ था। तड़पता है दरख़्त-ए-दिल ख़िज़ाँ में यूँ, गँवाया बेवजह अपना बहुत कुछ था। मिलाओ हाँ में हाँ तो नेक मानेंगे, ख़िलाफ़-ए-राय में चुभता बहुत कुछ था।